शहीद महेंद्र यादव मानव सेवा समिति द्वारा किया गया कंबल वितरण समारोह

0
54

कादीपुर/ सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंतर्गत शहीद स्मारक मुड़िला बाजार में आज 26जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद महेंद्र यादव की यादगार में शहीद महेंद्र यादव मानव सेवा समिति द्वारा कम्बल वितरित करने का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत झण्डा फहरा करके राष्ट्रगान एवं देश भक्ति के गगन भेदी नारों के साथ शहीद महेंद्र यादव को पुष्प अर्पित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश भक्ति गीत मंच के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें मुड़िलाडीह, खालिसपुर मुबारकपुर,मलिकपुर (झगरिया), नोनरा, हसनपुर टैनी, उडरी (मानपुर), शेरपुर पहाड़पुर (कटरा), रामपुर खुर्द, मिसिरपुर जलालपुर, पहाड़पुर वैश्य, सिजिलपुर, पहाड़पुर, हमीदपुर, पलिया देवापुर, कूम्ही आदि गांवों के गरीब, असाय एवम् मजदूरों को कंबल वितरण का कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें 150 से जादा कंबलो को वितरित किया गया। जो कि इस कार्यक्रम जिसमें शहीद महेंद्र यादव मानव सेवा समिति के सभी पदाधिकारी वीरेंद्र यादव (प्रबंधक), मृत्युंजय यादव (उप प्रबंधक), दीपक कुमार वर्मा (अध्यक्ष), शिवराम प्रजापति (उपाध्यक्ष), राजेश प्रजापति (कोषाध्यक्ष) संजय यादव (सचिव), मायाराम मौर्य (उपसचिव) और उषा रानी (उप संरक्षक) सभी पदाधिकारी एवं प्रशांत सिंह, संतोष पाण्डेय , दयाशंकर, नरेंद्र कुमार यादव, विष्णु श्रीवास्तव आदि सदस्य लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहे और *हरिओम निषाद* (संरक्षक) इस मंच पर उपस्थित न होकर भी अपना पूरा सहयोग प्रदान किया है। शहीद महेंद्र यादव मानव सेवा समिति द्वारा भगेलू राम (पूर्व विधायक कादीपुर) राधेकांत यादव (जिला पंचायत सदस्य), तुलसी यादव (पूर्व प्रधान मुड़िलाडीह) घनश्याम जायसवाल (व्यापार मंडल अध्यक्ष कादीपुर), अमृतलाल (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) छोटेलाल , कृष्ण कुमार, विनोद पाल, शिवराम प्रजापति , भीम निषाद, राजेंद्र प्रसाद गौतम आदि सभी लोगों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने बड़े कुशलता से किया।

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × five =