तहसील सभागार में बीएलओ की बैठक संपन्न

0
18

तीन दिन में नहीं पहुंची सूची तो बीएलओ पर होगी त्वरित कार्रवाई -तहसीलदार।

मेंहनगर (आजमगढ़)मेहनगर तहसील सभागार में तहसीलदार अभिषेक ने बीएलो संघ बैठक की।समस्त बीएलओ महिला व पुरुष कुल 62 लोग उपस्थित रहे ।जिसमें तहसीलदार मेहनगर ने निर्देशित किया कि मतदाता सूची मिलान कर अपडेट करें तथा किसी का नाम गलत हो या संशोधन करना हो तो तत्काल करके समस्त बीएलओ निर्वाचन कार्यालय तीन दिन के अंदर पहुंचाने का काम करें । बैठक का मुख्य बिंदु यह रहा की मतदाता सूची में मृतक व्यक्ति का नाम निकाल देना तथा किसी व्यक्ति का नाम व मतदाता का नाम डबल हो जाए तो उसे काट कर निकाल दिया जाए। भाग संख्या एक से 62 तक की बीएलओ बैठक हुई।अन्यथा तीन दिन से ज्यादा विलंब होने पर प्रत्येक बीएलओ पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 2 =