आजमगढ़ विकासखण्ड मुहम्मदपुर के ग्राम सभा गंभीरपुर में मार्टिनगंज रोड पर स्थित अजय मेडिकल एजेंसी का मुहम्मदपुर ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने वृहस्पतिवार फिता काटकर उद्घाटन किया। सर्वप्रथम मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर अजय कुमार द्वारा विजय विश्वकर्मा का माल्यार्पण किया गया उसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने नारियल तोडा उसके उपरांत फीता काटकर उद्घाटन किये। इस मौके पर प्रधान विजयी सरोज, शिवबचन यादव, शशिकांत उपाध्याय उर्फ डब्लू मास्टर, रामरूप यादव, सुभाष यादव, अजय, मनोज, संतोष, राजालाल,अरुण,इंद्रेश, लाल धारी,अमित कुमार मास्टर,डेविड समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
In