मनिहारी/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिहारी पर दिनांक 09/11/2022 को ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनपद गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव तथा वित्त एवं लेखाधिकारी गाजीपुर ने किया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी की बालक बालिका की कलर पार्टी टीम तथा विभिन्न 14 न्याय पंचायत की टीमों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता में सभी न्याय पंचायत स्तर की टीमों ने प्रतिभाग किया। योगासन में कम्पोजिट विद्यालय अकराव प्रथम, उच्च प्रा0 वि0 कन्या मनिहारी द्वितीय तथा उच्च प्रा0 वि0 अड़िला तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारतीय व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी प्रथम, उच्च प्र0 वि0 इन्द्रपुरछीड़ी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय एकांकी में उच्च प्राथमिक विद्यालय कटघरा प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रहा। लोक गीत/ लोक नृत्य में उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्द्रपुरछीड़ी प्रथम, उच्च प्रा0 विद्यालय कन्या मनिहारी द्वितीय, तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूहगान में उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्द्रपुरछीड़ी प्रथम, उच्च प्रा0 वि0 हुसैनपुर द्वितीय, तथा उच्च प्रा0 वि0 कन्या मनिहारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्त्यांक्षरी में कम्पोजिट विद्यालय अकराव प्रथम, उच्च प्रा0 वि0 अड़िला द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता के निर्णायक घनश्याम राम, रामनवल राजभर, प्रभु नारायण राम, जितेन्द्र पाल, लक्ष्मण राम, रामलखन यादव, मनोज प्रजापति, सुवोध यादव, चन्द्रजीत सिंह कुशवाहा, विवेक कुमार, शरद यादव, सुजीत कुमार, गोविंद चौहान, अतुल सिंह,पंकज दुवे, सन्तोष कुमार भारती, सतेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र यादव, अच्युतानन्द दुवे, इन्द्रजीत कुमार,पंकज दुवे, आलोक नयन यादव, अमित कुमार, पियुष कुमार, खेलकूद प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में ब्लाक स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवहा के देख रेख में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता की अध्यक्षता इन्द्रदेव दुवे तथा संचालन ओमप्रकाश ने किया।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर