मनिहारी (गाजीपुर) जनपद के मनिहारी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चें उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित प्रयासों से जन समुदाय को जागरूक करने हेतु, पूर्व प्राथमिक बाल कटिका कार्य शाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन मनिहारी ब्लॉक के बी.डी.ओ. के द्वारा किया गया। इसमें आंगनवाड़ी कार्यशाला केन्द्र को चलाने के लिए तीन से पांच साल के बच्चों को ज्ञान प्राप्त कराने के लिए जानकारी दी गई एवं टी एल एम प्रदर्शनी मुशर्रफ फादमा किश्वर सुल्तान द्वारा तथा प्राथमिक विद्यालय कटघरा के छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना स्वागत गीत बुनियादी शिक्षा पर लघु नाटिका शंकुल शिक्षक बिजय भारद्वाज द्वारा निपुण भारत अभियान गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सी० डी० पी० ओ०, वंशीधर पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी, के झूले बाल विकास परियोजना, ब्लॉक नोडल शिक्षक शंकुल मनोज कुमार चौरसिया, अनिल कुशवाहा, मोहम्मद समीम, कविता, अभिषेक कुमार, रंजू द्विवेदी, आदि लोग मौजूद थे।
अर्जुन
पत्रकार, के मास न्यूज, सादात ब्लॉक,