गाजीपुर। जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र मनिहारी मे ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी, प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार राय अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी एवं मुन्नीलाल क्षेत्र प्रमुख विकासखंड मनिहारी, गाजीपुर, व विशिष्ट अतिथि में हेमंत राव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर व अरविंद कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी, मनिहारी, गाजीपुर थे। इस कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी हेमंत कुमार की देखरेख में मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर संतोष कुमार वैश्य एवं जिला अधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश अनुसार किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को आसानी से समझ में आने के लिए तैयार की हुई, नई-नई तकनीक को प्रदर्शित करते हुए, विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार यादव खंड विकास अधिकारी मनिहारी को इससे बच्चों को कैसे शिक्षा दी जाती है, इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस दौरान अलग-अलग विद्यालय से आए हुए बच्चों ने शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मनिहारी कन्या विद्यालय के स्काउट गाइड के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति करते हुए अतिथियों का स्वागत पुष्माला पहनाकर किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने और अच्छे ढंग से बच्चों को शिक्षित करने के लिए तथा विद्यालयों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों द्वारा कैसे और विकसित किया जाए, इन सभी बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई। इस अवसर पर अध्यापक ओमप्रकाश, संजय कुमार, विजय भारद्वाज, संतोष कुमार कुशवाहा, प्रदीप यादव, शाहनवाज खान, वीरेंद्र सिंह, पहीतिया ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव, नसीरपुर ग्राम प्रधान सकलदीप गुप्ता, पारा ग्राम प्रधान अजय कुमार, अन्य ग्रामों के ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र मनिहारी के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व अध्यापक/अध्यापिकाओ के साथ-साथ विद्यालय से आए हुए बच्चे उपस्थित रहे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर