प्रधानाध्यापक एवं स्थानीय प्राधिकारी ग्राम प्रधान की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी संपन्न

0
121

 

अखंड नगर ब्लॉक/ कादीपुर सुल्तानपुर के सभागार में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक कादीपुर191 श्री राजेश गौतम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा उपस्थित रहे । उन्होंने कायाकल्प के तहत अच्छे कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमे ग्राम प्रधान जगदीशपुर सांडी,प्रधान नरवारी ,प्रधान उडूरी ,प्रधान ताजुद्दीनपुर और प्रधान मसूरन तथा प्रधान बिलवाई शामिल थे । इनके अलावा शिक्षको को भी उत्कृष्ट कार्य करने के कारण प्रशस्ति पत्र प्रधान करके सम्मानित किए। जिसमे इंद्रेश यादव प्रधानाध्यापक पतजू पहाड़ पुर,पंचराज यादव मिश्रपुर ,हरिश्चंद वर्मा दहलवा, सावित्री सिंह शि मि अहिरी फिरोजपुर विपिन यादव उडूरी,सुरेंद्र यादव भिसवा , श्रेया दुबे ढेकहा मिश्र पुर,रत्नेश मिश्र जगदीशपुर तथा विवेक सिंह नरवारी रहे।इस मौके पर राम अनुज यादव ,महेंद्र यादव ,राधेश्याम देवेंद्र तिवारी सुनील यादव ,मूलचंद तिवारी समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे विधायक जी ने सब को संबोधित करते हुए उनके बेहतर कार्य को सराहा और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना पर प्रकाश डालते हुए सभी के नवरात्रि के अवसर पर शुभकामनाएं भी दि।

के मास न्यूज़ ब्यूरो सुल्तानपुर

In