निर्माणाधीन मकान पर छत डालने की वजह से हुआ दो पक्षों में खूनी संघर्ष

0
99

सरपतहा   / जौनपुर

सरपतहा क्षेत्र के ग्राम बाघरवरा में छत के ढलाई को लेकर के हुआ दो पक्षों में खूनी संघर्ष नहीं लिखा गया एफ आई आर
मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि ग्राम बघरवरा में छत के ढलाई को लेकर के हुआ खूनी संघर्ष जिसमें नहीं लिखा गया एफ आई आर   पीड़िता सरिता का कहना है कि उनके पिता  रोजी रोटी के लिए मुंबई में किसी  प्राइवेट  कंपनी में रह करके काम करते हैं जिससे मा और बेटी घर पर रहती है लगभग 10 वर्ष से मकान के लिए दीवाल खड़ा कर करके रखा गया था ।
लेकिन पैसे के अभाव में निर्माण कार्य रुक जाने से पुनः  विगत 20 मार्च को घर का निर्माण कार्य शुरू करने पर अचानक पड़ोसी लोग आकर के गाली गलौज करना शुरू कर दिया  माना करने पर  लाठी-डंडों से पीटने लगे। सरिता का कहना है कि जब लहूलुहान हो गई  तो मदद के लिए थाने पर गई  लेकिन थाने पर कोई भी करवाई नहीं हुई और  थाने से भगा दिया गया l
पत्रकार राकेश कुमार की रिपोर्ट

In