BMC ने फ़िल्म अभिनेत्री कंगना को 24 घंटे का वक़्त दिया बंगला बचाने के लिए

0
0

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई पहुंचने वाली हैं. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वे मंडी स्थित अपने पैतृक घर से रवाना हो चुकी हैं. इसी बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर 24 घंटे में दूसरा नोटिस भेजा है. बीएमसी ने कंगना को अवैध निर्माण पर अपनी सफाई देने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है. बता दें, कंगना ने बांद्रा के पाली हिल में स्थित अपने बंगले को हाल ही में ऑफिस में तबदील किया था.कंगना ने कहा, ” मैं मुंबई पुलिस और गृह मंत्री अनिल देशमुख को उपकृत करने से ज्यादा खुश हूं. कृपया मेरे ड्रग टेस्ट, मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच करें यदि आपको ड्रग पेडलर्स के लिए कोई लिंक मिलता है तो मैं अपनी गलती स्वीकार करूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी, आपसे मिलने के लिए उत्सुक.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें