एक किशोर 5 दिन से लापता शव मिला बाजरे के खेत में परिजन ने हत्या की जताई आशंका

0
8

 

फूलपुर

आजमगढ।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पांडेय का पूरा में 17 वर्षीय किशोर की 5 दिन पुरानी लाश मिलने से सनसनी मच गई।बता दें कि पांडेय का पुरा निवासी हर्षित चौबे पुत्र मुकेश चौबे 7 सितंबर को दिन में लापता हो गया था।परिजन काफी खोज बीन किए थे।तब दूसरे दिन फूलपुर थाना में तहरीर दी। परिजनों के अनुसार हर्षित गांव के ही निवासी नकुल राजभर पुत्र रामकरण व जगदीश यादव पुत्र करमजीत के साथ 7 सितंबर को देखा गया था।गांव के लोगों ने देखा था।इस के बाद से हर्षित लापता हो गया था। 8 सितंबर को सूचना के बाद पुलिस जगदीश और नकुल से पूछताछ कर रही थी लेकिन कोई जानकारी नहीं पा सकी।बुधवार को अपने से खोजते हुए परिजन गांव में ही अलग खेतों में एक पुराने कुएं के पास खेत से शव बरामद किए तब पुलिस व अन्य लोगों को सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही सीओ फूलपुर अनिल कुमार वर्मा,कोतवाल फूलपुर पहुंच गए।पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।सीओ फूलपुर का कहना है कि शव सड़ गल गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा की मौत किस कारण से हुई है। फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 + one =