लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि बसपा, बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ये बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि मैं खुद भी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा राज्य की सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के पास 400 उम्मीदवार ही नहीं होंगे, तो वे 400 सीटें कैसे जीतेंगे? इस बार के चुनाव में न तो सपा सत्ता में आएगी और न ही भाजपा, उत्तर प्रदेश में बस बसपा की सरकार बनाने जा रही है.
In