मृतक युवती सुषमा बरनवाल के भाई ने लगाया पति पर संगीन आरोप एक माह पहले पति पर लगा था प्रताड़ना का आरोप माह भर पूर्व जबरन सुलहनामा पर हस्ताक्षर कराने का बनाया था ससुरालिजन ने दबाव

0
19

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तुषार बरनवाल की पत्नी सुषमा बरनवाल 41वर्षआज सुबह फंदे से झूलती पाई गई ।घर के दूसरे तल पर से बॉडी ग्रिल में लगी रस्सी से झूलती पाई गई। मृत युवती के भाई संजय बरनवाल जौनपुर से सुल्तानपुर पहुंचने वाले हैं। प्रताड़ना की दास्तान बताते बताते संजय बरनवाल फोन पर रोने लगे। सुल्तानपुर आते समय चलती गाड़ी से उन्होंने बताया कि उनकी बहन को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। उनकी बहन के 16 साल 14 साल के दो बच्चे हैं। उनकी बहन का पति घर में खाना नहीं खाता था,वह पत्नी से नफरत करता था,सताता था। और शराब पीने की आदत थी।उसने बच्चों को अपनी दहशतगर्दी से खामोश रखता था।।वह अपनी पत्नी को एक नौकरानी की तरह रखता था ।पता चला है कि एक माह पूर्व समाज के लोगों ने घर जाकर घण्टो समझाया था, ससुरालीजनों ने जबरन सुलहनामे पर हस्ताक्षर करने का बनाया था दबाव।इत्ते से भी पति की छाती ठंढी नही पड़ी तो ससुरालीजनों ने मृतक महिला के फोन का सिम तोड़ कर फेंक दिया था।वह बच्चों के फोन से डर डर कर अपनी दास्तां बताती थी। पीड़ित ने बहनोई का चाल चलन संदिग्ध बताया है। ।मृतका के भाई संजय बरनवाल ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या की गई है! वह सुल्तानपुर पहुंचकर नगर कोतवाली तहरीर देंगे । जब तक मैं सुल्तानपुर पहुँचुंगा नही शव की अंत्येष्टि रोकी जाए। उन्होंने बताया की शादी के तकरीबन डेढ़ दशक बीत गए उनकी बहन कभी ससुराल में खुश नहीं रही।इधर पति ने तुषार ने आरोपों का खंडन किया है।कहा कि पुलिस के आने के बाद हम लोगों ने बॉडी फंदे से उतारी है।उधर रिश्ते के साढू और बरनवाल सेवा समिति जिला देवरिया के के प्रवीण बरनवाल भी जनपद सुल्तानपुर पहुँच रहे हैं।उन्हें बताया कि यह प्रायोजित मर्डर है।मामले की निष्पक्षजाँच होनी चाहिए।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + nineteen =