गाजीपुर मे बुर्जुग किसान केदार प्रजापति की निर्मम हत्या

0
10

गाजीपुर। जिले के नन्दगंज थाना क्षेत्र के तुरना गांव में सोमवार रात एक बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या कर दी गई।मृतक की पहचान 65 वर्षीय केदार प्रजापति पुत्र स्व0 श्यामदेव प्रजाति  के रूप में हुई है। इस घटना से ग्रामीण इलाके में सनसनी फैला हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केदार प्रजापति अपने खेत में घर से लगभग 800 मीटर दूर, मशीन के पास चारपाई पर सो रहे थे। सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी।मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव देखा और तुरंत परिजनों व पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के अनुसार, मृतक के सिर के बाईं कनपटी पर गंभीर चोट का निशान मिला है। प्रथम दृष्टया यह परिवारिक रंजिश से प्रेरित लग रही है। हत्या गोली से की गई या किसी अन्य हथियार (जैसे कुल्हाड़ी या लाठी) से, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश में विशेष टीमें गठित की गई हैं, और मामले की गहन छानबीन चल रही है। अधिकारियों का दावा है, कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + 7 =