सुल्तानपुर- कोइरीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी रुबीना अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सीमा साहू 68 मतों से हराया। लोकतंत्र के इस पर्व में जहाँ सभी राजनीतिक पार्टियों का उतार चढ़ाव देखने को मिला। निर्दलीय प्रत्याशियों के भी कई शीट पर बोलबाला रहा। जिसमे बसपा की रुबीना खातून ने कोइरीपुर से विजय हासिल की। रुबीना ने अपना पूरा श्रेय जनता को देते हुए उनका धन्यवाद किया।
1-बसपा रुबीना खातून 2152
2-भाजपा सीमा साहू 2084
अशोक कुमार पत्रकार कादीपुर
In