बसपा गांव चलो कैडर अभियान

0
31

 

मेहनगर आजमगढ़

आज मेहनगर डाक बंगले पर सभी कार्यकर्ता हुए सम्मिलित बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा निर्देश अनुसार सभी कैडरों को गांव गांव जाकर बसपा द्वारा किए गए कार्यों को सबको बताना है बहन कुमारी मायावती बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेंगी और गांव-गांव जाकर के अपने सदस्यता को कायम रखें अधिक से अधिक सर्व समाज में अपने सदस्य को जोड़ें और बताया गया की बहन कुमारी मायावती जी का कहना है कि हम लोग पुराने तरीके से चुनाव लड़ेंगे बसपा के चार बार शासन काल के बारे में बताइए कि क्या-क्या किया गया और वर्तमान सरकार के बारे में भी बताइए कि क्या-क्या कर रही है इस मीटिंग का मुख्य निर्देश यही था कि बसपा के सभी कार्यकर्ता गांव में जाकर के लोगों के बीच अपनी बात रखें और उनकी बात सुने

In