बसपा ने भाजपा सपा का पत्ता किया साफ बड़े अंतर से जीत किया दर्ज

0
395

कटेहरी/अंबेडकरनगर

कटेहरी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य प्रथम की सीट पर हुए उपचुनाव में बसपा समर्थित प्रत्याशी ने भारी अंतर से जीत दर्ज कर भाजपा सपा को करारा जवाब दिया है वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जमानत जप्त हो गई । जीत से बसपा के जश्न का माहौल है तो वहीं सपा सांसद लाल जी वर्मा की भी प्रतिष्ठा दाव पर थी लेकिन जनता ने विधानसभा के चुनाव से इतर वोटिंग करके सपा को जोरदार झटका दिया है। आने वाले विधानसभा उपचुनाव में भी इसका खासा असर देखने को मिल सकता है चुनाव में बसपा समर्थित प्रत्याशी ने सपा समर्थित उम्मीदवार कांति देवी को 3867 वोटो से हराया। बसपा की दीपलता उर्फ डिंपल को 8401 वोट मिले तो सपा को 4534 वोट मिले जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी को 241 मत ही मिले। इस बड़े योगदान में बसपा के तेज तर्रार युवा नेता व जिला पंचायत सदस्य भियांव मध्य से नीरज प्रताप सिंह पहले से कैंपियन किए हुए थे उनके अथक प्रयास से और कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह जीत दर्ज की। क्षेत्र के छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर के बड़े कार्यकर्ताओं ने ये करके दिखा दिया कि बसपा हमेशा से ही गरीबों मजदूरों मजलूमों का साथ देते रही है। इस जीत को आगे बढ़ाने के लिए लोग फिर से नई उम्मीद के साथ एकजुट होकर के युद्ध स्तर पर इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। आगे आने वाले चुनाव में देखना होगा कि बसपा की भागीदारी किस स्तर पर होगी से आने वाला समय बताएगा वहीं पर सपा से सांसद लाल जी वर्मा का क्षेत्र होने के नाते भी सपा को हार का मुंह देखने पर खासा निराशा मिली होगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × two =