बसपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया गांव चलो अभियान

0
147

 

सरपतहा / जौनपुर
सरपतहा थाना क्षेत्र के ग्राम अरगूपुर में बसपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया गांव चलो अभियान जिसमें गांव के लोग भारी संख्या में इकट्ठे होकर के विचार को सुना
आपको बताते चलें कि अरगूपुर में बसपा कार्यकर्ताओं ने किया गांव चलो अभियान गांव के लोग भारी तादाद में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपाल बौद्ध जी मंडल कोऑर्डिनेटर ,अनिल गौतम जिला सचिव संतोष गौतम मोहनलाल गौतम , अभय राम गौतम , उमेश चंद्र गौतम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, राम स्वार्थ गौतम विधानसभा अध्यक्ष पूर्व प्रधान श्याम नारायण गौतम दूधनाथ गौतम, शशि प्रकाश ,लाल बहादुर बौद्ध पूर्व प्रधान जमुनिया, दूधनाथ गौतम सेक्टर अध्यक्ष ,राम शकल गौतम पूर्व सेक्टर पूर्व कमेटी व ग्रामसभा अरगूपुर संजय कुमार व आदि लोग मौजूद रहे।
पत्रकार राकेश कुमार की रिपोर्ट

In