दबंगों ने किया ग्राम सभा व चकरोड की जमीन पर कब्जा,शाशन प्रशासन नहीं कर रहे कार्यवाही

0
232

सुल्तानपुर/मामला ग्राम पंचायत सहतपुर थाना अखंड नगर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर का है जहां पर दबंग देवेन्द्र सिंह उर्फ श्री भगवान व रवीन्द्र सिंह पुत्र गण दयाशंकर सिंह तथा श्याम बहादुर सिंह पुत्र वासदेव सिंह निवासी ग्राम सहतपुर तहसील कादीपुर थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर ने ग्राम सभा की जमीन गाटा संख्या 361 व 413चकरोड, गाटा संख्या 412नाली तथा गाटा संख्या347तालाब पर जबरदस्ती कब्जा किया हुआ है। यह जानकारी ग्राम प्रधान सहतपुर तब्दील हसन ने मीडिया को दिया ।तब्दील हसन ने मीडिया से बात करते हुए यह बताया कि हमने उप जिलाअधिकारी महोदय को अवगत कराया था जिस पर 17/12/2022को नायब तहसीलदार दोस्तपुर तथा लेखपाल मय पुलिस फोर्स के द्वारा निशान देही करवाया था। किंतु उक्त दबंग शासन प्रशासन की आज्ञा की अवहेलना करते हुए आज भी काबिज बने हुए हैं। उक्त दबंग तालाब के किनारे घाटा संख्या 75 वी घाटा संख्या 80 पर भी कब्जा किए हुए हैं। जिस पर अरहर बोकर कटीले तारों से घेरे किए हुए हैं । प्रधान तब्दील हसन ने बताया कि हमने जिलाधिकारी सुल्तानपुर,उप जिला अधिकारी कादीपुर को प्रार्थना पत्र दिया किन्तु अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम प्रधान तब्दील हसन ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द ग्राम सभा की जमीन से अतिक्रमण हटवाया जाएजिससे ग्रामीणों के आने जाने के लिए रास्ते, जल निकासी के लिए नाली आदि समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In