खेतासराय कस्बा में दबंगों ने 20 वर्षी युवक को मारा चाकू

0
235

खेतासराय/ जौनपुर

खेतासराय थाना क्षेत्र बारा खुर्द गांव के मोहम्मदअरबाब,पुत्र मोहम्मद शाहनवाज, गौसपुर से मेला देखकर दोस्त शाहनवाज को ताड़ीखाना खेतासराय पर खोजने गया तो वहां पर चार लोग घात लगाए बैठे थे मोहम्मद, ताल्हा, फहीम, फैसल, चारों लोगों से अरबाब में किसी बात को लेकर कहां सुनी होने लगी तभी चारों व्यक्ति ने अरबाब को लात घुसा मरने लगे चाकू निकालकर उनके सिर और कमर पर वार कर दिए किसी तरीके से इनका दोस्त शाहनवाज बी बचाव करके उनके घर वापस ले गया यह घटना दिन बृहस्पतिवार रात लगभग 8:30 बजे की है अरबाब का 3 महीना पहले पर्स खो गया था वह पर्स फैशल के पास मौजूद मिला पर्स में ₹6000 रुपया भी था जिसमें अरबाब को 6000 हजार रुपया फैसल ने नहीं लौटआया पर्स और उसका पूरा डॉक्यूमेंट वापस लौटा दिया अरबाब की माता का आरोप हैं की इसी कारण से हमारे बेटे को लात घुसा चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए सुबह खेतासराय थाने पर तहरीर देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर पुलिस द्वारा मेडिकल करवाया गया।

सब ब्यूरो संजय कुमार जौनपुर की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + 20 =