दबंगों ने मनरेगा के मजदूरों को जमकर पीटा, मजदूरो ने लगाया एसपी से न्याय की गुहार

0
67

सुलतानपुर/करौंदी कला

सुलतानपुर करौंदी कला थाना अंतर्गत मामला ग्राम पंचायत हिन्दूआबाद थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर के स्थायी निवासी है तथा अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति की गरीब, मजदूर व्यक्ति है।दिनांक 03-06-2023 को ग्राम पंचायत हिन्दुआबाद में मनरेगा योजना के अंतर्गत अरविन्द यादव के चक के बगल से सेठ मिश्रा के चक के बगल से मिट्टी का कार्य किया जा रहा था। उक्त गांव के निवासी रवीन्द्र प्रताप (पिन्टू) रामकुमार उर्फ पप्पू शिवम्, चन्दन, पवन मिश्र देवसरन मिश्र, डॉ० राम प्रसाद मिश्र, रामसूरत मिश्र (लल्लन मिश्र) रामशिरोमणि मिश्र और अन्य लोग गोल बना के आये और मजदूरों को अपशब्द का प्रयोग और माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालियों तथा चमाईन साली जाति सूचक गालियाँ देते हुए कि कहा कि चमाईन की जाती आयी हो नरेगा में काम करने तथा एक राय होकर लात, मूका व लाठी डण्डे से मारे पीटे जिसमें संतोष कुमार यादव पुत्र रामपति यादव व सुखराजी पत्नी दीपचन्द्र को गम्भीर चोट आयी इसकी प्रथम सूचना दर्ज कराने हेतु थाना करौदीकलों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु हम समस्त मजदूरो द्वारा सूचना दिया गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुनः दिनांक 4-6-2023 को सुखराजी पत्नी दीपचन्द्र गौतम द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। विपक्षीगण गांव में खुलेआम मारने पीटने की धमकी दे रहे है। थाना करौंदी कला के द्वारा मजदूरों की प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने पर मजदूर न्याय की उम्मीद लगा कर सुलतानपुर एस पी आफिस पहुंचा कर प्रार्थना पत्र दिया।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In