पराली जलाने से गांव की जनता के लिए प्रदूषण का खतरा बढ़ा

0
65

जैतपुर/ अंबेडकरनगर 23 दिसम्बर 2023

जैतपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर सुकरौली में पराली जलाने का काम जोरों पर है। जिससे गांव के गरीब दस घर प्रभावित हो रहा है। नाम न छापने की शर्त पर गांव के लोगों ने बताया कि राम नारायण शुक्ल की जमीन गुरू प्रसाद यादव ने कूट पर लिया है जिसके कारण जुताई बोवाई गुरु प्रसाद यादव करते हैं। धान की फसल काटने के बाद खेत में लगी पराली को इनके द्वारा धड़ल्ले से जलाया जा रहा है जिससे काली राख के साथ साथ प्रदूषण होने का खतरा बढ़ रहा है जिससे करीब दस घर के लोग प्रभावित हो रहे हैं। आखिर शासन प्रशासन के सख्त रुख के बाद भी शासन प्रशासन की नज़र में धूल झोंक कर कार्य किया जा रहा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen + 17 =