गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र में ट्रक और सवारी बस की आमने-सामने टक्कर से बस चालक की मौत हो गई । और बस का खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रक और बस को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश की जा रही है। लोगों का कहना है कि नोनहरा थानाक्षेत्र के अठवामोड पुल के पास ट्रक और मिनी बस की आमने सामने टक्कर हो गई । हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। घटना में बस चालक करमुल्ला शाह की मौत हो गई है , वह अपनी बस से बहादुरगंज सवारी छोड़कर आ रहा था । संयोग अच्छा था कि उस समय बस खाली थी। मृत चालक जंगीपुर के वार्ड नंबर आठ कृष्ण नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना में बस का खलासी भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग़ाज़ीपुर-बलिया मार्ग पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई। आनन फ़ानन पुलिस ने दोनों वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर