बस की टक्कर ने ले ली दो परीक्षार्थियों की जिन्दगी एक गम्भीर रूप से घायल

0
30

इंटर की परीक्षा देकर वापस घर जा रहे छात्रों को बलिया से दिल्ली जा रही बस ने मारी जोरदार टक्कर ,
दो की मौत
एक गंभीर रूप से घायल
आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी में शेख रहमत इंटर कॉलेज के छात्र जो श्री यशोदा लाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव से कक्षा 12 की भौतिक विज्ञान परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे एक ही बाइक सवार तीन छात्रों को बस जिसका नंबर h r 38ab 26 82 हैं ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक का नंबर U p 50 ए y 8260 है
जिससे दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और एक छात्र को मामूली चोटें आई । छात्रों ने हेलमेट नहीं लगाया था ।
दोनों मृतक की उम्र 17 से 18 वर्ष है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया ।
मृतक छात्रों की पहचान,मनीष भरद्वाज 18 पुत्र धर्मवीर ग्राम सेमराहां दिहिया जलालपुर थाना रानी की सराय
2 आशीष सरोज पुत्र रामचंद्र निवासी खालूपुर गंभीर वन रानी की सराय का रहने वाला है।
और घायल आदित्य सिंह पुत्र स्व राकेश सिंह रूदरी थाना रानी की सराय मनीष और आशीष की मौके पर मौत हो गई ।बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर मौका देखकर भाग गया।
थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 4 =