मेहनगर से दिल्ली जा रही बस का अचानक शीशा टूटा बाल बाल बच्चे लोग

0
12

 

मेहनगर से यात्रियों से भरी बस दिल्ली के लिए रवाना हुई 1 किलोमीटर दूर जाते ही अचानक से बस का शीशा टूट गया ड्राइवर निरंजन पासवान ने तुरंत बस का ब्रेक लगाया बस तो वहीं रुक गई लेकिन शीशे से उसके हाथ में चोटे आई जब ड्राइवर निरंजन से पूछा गया तो उसने अपना घर धरनीपुर बताया और कहां की यह किसी बच्चे की शरारत है कोई बंदर मारने या भगाने के चक्कर में मारा होगा और शीशे पर जाकर लग गया हमें भी पता नहीं चला और आज एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचे केवल मुझे ही थोड़ा सा शीशे का टुकड़ा मेरे हाथ में धस गया और ड्राइवर के कहने पर रोड पर सभी बिखरे शीशे को उनके खलासी व कंडक्टर द्वारा साफ किया गया

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 5 =