आजमगढ़/बरदह: कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए साप्ताहिक पेपर केमास ने पत्रकारों के एक दिवसीय प्रशिक्षण में पत्रकारों को पत्रकारिता के गुर सिखाए। प्रशिक्षण को दो पालियों में बाटकर पत्रकारों को प्रशिक्षित किया गया । अनुभवी पत्रकारों ने नए पत्रकारों के बीच अपने अनुभव साझा कर समाचार संकलन की रूपरेखा बताई। इस प्रशिक्षण में लगभग 5 जिलों के ब्यूरो अपनी टीमों संवादाता और पत्रकारों के साथ भाग लिए।
केमास न्यूज पेपर के प्रधान संपादक संदीप गौतम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पत्रकारिता की निस्पक्षिता के गौरव को और भी गौरवान्वित करने की जरूरत है और केमास इस विषय पर विशेष रूप से कार्य कर रहा है। इस मौके पर नए पत्रकारों को आईडी कार्ड वितरित कर निष्पक्ष पत्रकारिता की सपथ भी दिलाई गई
In