आजमगढ़ में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान

0
3

खबर यूपी के आजमगढ़ से है जहां महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत ‘ऑपरेशन बचपन’ और बाल श्रम व भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना, चाइल्ड लाइन, वन स्टॉप सेंटर, और बाल कल्याण समिति की संयुक्त टीम ने प्रमुख स्थानों पर अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत 5 बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उन्हें उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। दुकानदारों व जनता को बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध जागरूक किया गया और पोस्टर चस्पा किए गए। साथ ही, हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई।

अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी:
प्रभारी निरीक्षक अभय राज मिश्र, थाना एएचटी आजमगढ़
उप निरीक्षक बृजमोहन सिंह, थाना एएचटी आजमगढ़
अखिलेश सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य, आजमगढ़
संजय शाही, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, चाइल्ड लाइन आजमगढ़ एवं उनकी टीम
कांस्टेबल आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटी आजमगढ़
कांस्टेबल रोहित मिश्र, थाना एएचटी आजमगढ़
महिला कांस्टेबल पूनम द्विवेदी, थाना एएचटी आजमगढ़
महिला कांस्टेबल सुप्रिया पाल, थाना एएचटी आजमगढ़
सरिता पाल, सेंटर मैनेजर, वन स्टॉप सेंटर आजमगढ़ एवं उनकी टीम
अभियान का उद्देश्य बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त कर बच्चों को उज्जवल भविष्य प्रदान करना है।

Reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + eighteen =