केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन का अमरावती में कार्ड वितरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

0
164

महाराष्ट्र/केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अनिरुध भोयर व भंडारा ज़िला कमेटी ने अमरावती जिले का दौरा कर अमरावती जिले के ज़िला अध्यक्ष -प्रवीन कोलेश्कर,ज़िला सचिव -अक्षय शर्मा ज़िला महासचिव -राहुल परकोड,ज़िला संगठन मंत्री -मिलिंद काहाले,किशोर शिरसागर,दिलीप नंदकिशोर और समस्त पदाधिकारियों को कार्ड व नियुक्ति पत्र वितरण कर प्रशिक्षण भी दिया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया की केमास संगठन नई दिल्ली द्वारा उन सभी ग़रीब,आदिवासी,पीड़ित लोगों के हक़ की आवाज़ उठाता है,उनके हक़ अधिकारों के प्रति जागरूक करता है, मौक़े पर उपस्थित रहे भंडारा ज़िला के अध्यक्ष -मिलिंद रामटेके,ज़िला संगठन मंत्री सौरभ रामटेके,लखनी तालुक़ा अध्यक्ष -कृपाल मेश्राम,पवनी तालुक़ा अध्यक्ष -सूरज शेंडे,पवनी तालुक़ा मीडिया प्रभारी विपिन,कार्याध्यक्ष आशीष,सदस्य समाधान ने कहा कि हम सब मिलकर एक दूसरे की मदद करेंगे और समस्त प्रदेश वासियों को जागरूक करेंगे और सभी पदाधिकारियों ने अमरावती के लोकप्रिय नेता मा. खासदार नवनीत कौर राणा और मा. आमदार रवि राणा से मुलाक़ात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा किए,जिसमें मा.आमदार और खासदार ने संगठन पदाधिकारियों से कहा कि हम हमेशा आपके साथ है।

In