*जलालपुर/अंबेडकर नगर* जलालपुर नगर स्थित मदरसा फैजाने अजीजी में केयर इंडिया फाउंडेशन की मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद इसहाक अंसारी ने किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं सदस्यों की सहमत के उपरांत क्षेत्र के सामाजिक कारकुन कारी गुलाम यासीन खान नूरी साहब को फाउंडेशन का संरक्षक बनाया गया। फाउंडेशन को उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि कारी गुलाम यासीन खान नूरी की सरपरसती में फाउंडेशन और भी ऊंचाइयों को छूएगा। इस अवसर पर मौलाना हबीबुर रहमान नूरी साहब( प्रधानाचार्य मदरसा निदाय हक़ जलालपुर), मशहूर शायर अदीब डॉक्टर हसन सईद आदि फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने नवनिर्वाचित संरक्षक कारी गुलाम यासीन खान नूरी को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश की।
रिपोर्ट खलीक अहमद
In