फर्जी चेयरमैन बन कंपनी की जमीन हड़पने का प्रयास मुकदमा दर्ज

0
614

अंबेडकरनगर

सरकार कितना भी भ्रष्ट्राचार पर सख्त हो, बुल्डोजर चलवाए लेकिन जालसाज किस्म के लोग उसपर पलीता लगा दे रहे हैं। योगी सरकार की ज़ीरो तालरेंस को ठेंगा दिखा दे रहे हैं। ऐसे जालसाज किस्म के लोग सरकार को बदनाम कर एक ही बार में अपने को अरबपति बनने का सपना देख रहे हैं। सरकार के नाक के नीचे ऐसा एक हाई प्रोफाइल मामला प्रकाश में आया है। टाइम सिटी मल्टी स्टेट हाउसिंग सोसायटी के डायरेक्टर अंबेडकरनगर जिले के निवासी सुशील कुमार मिश्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रार्थी व अवनीश कुमार त्रिपाठी कंपनी के डायरेक्टर हैं हम दोनों डायरेक्टर के द्वारा अपने पद से किसी प्रकार से इस्तीफा बोर्ड के समक्ष नहीं दिया गया है । विपक्षीगण दीपचंद्र शुक्ला, चंद्र प्रकाश शुक्ला पुत्रगण अर्जुन प्रसाद शुक्ला निवासी 168 रविंद्र पल्ली फैजाबाद रोड इंदिरा नगर लखनऊ तथा अरविंद कुमार पांडे पुत्र अज्ञात तृप्ति तिवारी पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी भूअर निरंजनपुर भोयर बस्ती, सत्यवती पता अज्ञात, लहुरी पुत्र खुडभूड़ निवासी मकान नंबर 147 धर्मदास पुर जिला सुल्तानपुर ने आपराधिक षड्यंत्र करके सुशील कुमार मिश्रा के जालसाजी व फर्जी तरीके से कूट रचना करके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर त्यागपत्र लेटर बना दिया व कंपनी के लेटर पैड का भी इस्तेमाल किया गया। चंद्र प्रकाश शुक्ला पूर्व में कंपनी से त्यागपत्र दे चुके हैं दीप चंद्र शुक्ला व चंद्र प्रकाश शुक्ला द्वारा सिर्फ कंपनी की जमीन हड़पने की नीयत से उक्त कृत्य किया गया। क्योंकि सी पी शुक्ला पूर्व में कंपनी के चेयरमैन थे और अपने कार्यकाल के दौरान एकमात्र कंपनी के अधोहस्ताक्षरी थे और अपने भाई दीपचंद शुक्ला से मिलकर कंपनी के निवेशकों के पैसे से अपने आदमी जो ना तो कंपनी के कार्यकर्ता थे और ना ही एजेंट , के नाम एस सी जाति की नरमा देवी की जमीन बैनामा करा दिया। सी पी शुक्ला द्वारा अपने आदमी लहुरी व छोटेलाल के पक्ष में कराए गए बैनामें व कंपनी के खाते से आहरित धनराशि का विवरण है। इस जमीन को दीपचंद्र शुक्ला व चंद्रप्रकाश शुक्ला हड़पने की नियत से कूटीरचित त्यागपत्र सुशील कुमार मिश्रा व अवनीश कुमार त्रिपाठी को दिलाकर टाइम सिटी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में दीपचंद शुक्ला कंपनी में स्वयं षड्यंत्र करके फर्जी तरीके से जालसाजी करके चेयरमैन बन गए तथा अपने आदमी लहुरी , तृप्ति तिवारी, अरविंद कुमार पांडे, सत्यवती को कंपनी में डायरेक्ट बनाकर नए बोर्ड का गठन कर लिया। जिससे अपने आदमी के नाम कंपनी के पैसे से खरीदी गई जमीन विक्रय कर धन उगाही की जा सके। दीपचंद्र शुक्ल द्वारा बनाए गए फर्जी बोर्ड के सदस्यों के माध्यम से अपने आप को एकमात्र अधोहस्ताक्षरी/चेयरमैन बताकर टाइम सिटी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के खाते का प्रचालन करने का प्रयास किया गया जिसकी जानकारी बैंक कर्मचारियों के ई मेल से पता चली। जिसके संबंध में पुलिस ने दीप चन्द्र शुक्ला, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, अरविन्द कुमार पाण्डेय, तृप्ति तिवारी, सत्यवती, लहुरी के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया है। अब देखना है कि क्या जिसके खिलाफ़ बड़ी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है उनके घर बुल्डोजर पहुंचेगा। इनकी संपत्तियों की जांच होगी ये आने वाला समय बतायेगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten − 10 =