जैतपुर/अंबेडकरनगर
जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित दिनकरपुर (मंधरपुर) निवासी अरुण उर्फ नन्हें मिश्रा पुत्र स्व अद्या प्रसाद की आज ही किसी अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जॉच पड़ताल शुरू कर मृतक के भाई हरेन्द्र प्रसाद मिश्र पुत्र स्व अद्या प्रसाद के द्वारा दी गई तहरीर पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत किया है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक़ भाई अरुण कुमार मिश्र उर्फ नन्हें मिश्र अपने नए मकान में रहते थे। घर में पत्नी व उनके बेटे तन्नू व पत्नी साधना दिल्ली गए थे। घर पर उनका बड़ा लड़का अन्नू जो मंद बुद्धि का है अपने पुराने मकान पर था दिनांक 05.09.2024 की बीती रात में किसी ने मेरे भाई अरुण कुमार मिश्र की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिए थे। इस मामले में जैतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एक अज्ञात के खिलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।