गाड़ी में टक्कर लगने व 80 हज़ार रुपए लेने के मामले में दो नामजद समेत दस अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

0
361

जैतपुर/ अंबेडकरनगर

जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवादा निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र जगदीश प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि धीरेंद्र अग्रहरि पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी पैकौली थाना जैतपुर के यहां पिकअप चलाता है तथा मुनीम भी है। दिनांक 17 जुलाई 2024 को समय करीब 11:00 बजे दिन में धीरेंद्र गुप्ता अपनी पिकअप गाड़ी को अपने गोदाम के सामने खड़ी कर रहा था कि मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति फुलवरिया की तरफ से पीछे से आकर पिकअप में टक्कर मार दिए इसके बाद विपक्षी दोनों अज्ञात व्यक्ति वहां से चले गए मैं गोदाम पर बैठकर खाना खा रहा था कि 10- 12 लोग मोटरसाइकिल सवार आए और भद्दी भद्दी गाली देने लगे मना करने पर लात घुसा से मारपीट कर पॉकेट में रखा 80 हजार रुपया पिकअप की चाभी तथा मोबाइल लेकर पिकअप पर लदा माल पिकअप सहित लेकर जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि जानकारी के मुताबिक़ चंद्रभान यादव हरिश्चंद्र यादव व एक व्यक्ति जो अचल नगर बाजार में फल बेचता है लोग घटना में शामिल थे मारपीट में शिवम चमार को भी छोटे आई हैं। पीड़ित की तरफ से दिए गए सूचना पर वैश्य समाज से प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुनील जायसवाल, प्रधान बाबूराम गुप्ता, आज़ाद गुप्ता, अनिल गुप्ता, कृष्ण अवतार गुप्ता मिल्कीपुर, गोपीचन्द गुप्ता रतना, राम आशीष फूलपुर, सहित क़रीब चार दर्जन से अधिक लोग थाने पर पहुंच गए। इस संबंध में थाना अध्यक्ष से बात हुई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 + ten =