एमएलसी प्रतिनिधि सहित आधा दर्जन लोगों पर अलग-अलग तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज

0
3

 

आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम के प्रधान पति व एमएलसी प्रतिनिधि सहित आधा दर्जन लोगों पर चार अलग-अलग तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामाबाद तहसील, मिर्जापुर विकासखंड, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम में पिछले कई दिनों से जमीनी विवाद अपने चरम स्तर पर पहुंच गया है, अलग अलग लोगों द्वारा की गई शिकायतों के अनुसार माने तो इसमें ग्राम प्रधान निशा यादव के प्रतिनिधि पति बृजभान यादव पुत्र राधेश्याम यादव व एमएलसी के प्रतिनिधि रूप में अपने आप को प्रचारित करने वाले गुलजार शेख पुत्र जमालुद्दीन निवासी जगदीशपुर सहित अन्य लोगों द्वारा पुरानी रंजिस व ज़मीनी मामलों को लेकर मारपीट सहित जमीन कब्जा करने के किए गए कृत्यओं के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें इसी वर्ष 30 जुलाई को राकेश यादव पुत्र हीरालाल निवासी जगदीशपुर द्वारा प्रधान पति सहित आधा दर्जन अन्य लोगों पर हत्या के नियत से हमला करने मारपीट करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है, वही दूसरे मामले में जगदीशपुर ग्राम निवासी पूर्व वायु सैनिक अधिकारी राधेश्याम प्रजापति पुत्र रामचेत द्वारा 15 सितंबर को प्रधान पति सहित अन्य लोगों द्वारा पुरानी रंजीत को लेकर मारपीट कर घायल करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जबकि 29 सितंबर जगदीशपुर निवासी मोहम्मद पुत्र अब्दुल कैश द्वारा प्रधान पति, एमएलसी प्रतिनिधि सहित अन्य संगठित व एक राय होकर मारपीट कर घायल करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, वही जगदीशपुर निवासी रोशन जहां पत्नी मोहम्मद असलम के द्वारा आबादी की जमीन में क्रय किए गए भूमि पर 29 सितम्बर को निर्माण करने के दौरान प्रधान पति व एमएलसी प्रतिनिधि सहित अज्ञात दर्जनो अन्य लोगों द्वारा निर्माण कार्य को बाधित कर जान से मारने की धमकी व भूमि कब्जा करने की नीयत से डराने धमकाने को लेकर उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, वही प्रधान पति के खिलाफ चार की संख्या में दर्ज हुए मुकदमे चर्चा का विषय बने हुए हैं, जब की प्रधान पति के खिलाफ व अन्य आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे थाने में पूर्व में भी दर्ज पाए गए हैं, इस संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है। फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − nine =