थाना अखण्डनगर /सुल्तानपुर के क्षेत्र ग्राम सभा मरूई किशुन दास पुर के निवासी सभाजीतपाल की पशुशाला में बीती रातअज्ञात कारण से आग लग गई जब कि रात होने के कारण जब तक पास पड़ोस के लोग आग पर काबू पाते तब तक बंधी भैंसआग में झुलस कर तड़प तड़प कर मर गई। बाद में गांव के जुटे लोगों के माध्यम से आग को बुझाया गया आग लगने का कारण पता नहीं चल सका लेकिन वहां के लोगों का कहना था कि मच्छर भगाने के लिए धूआ किया गया था जिससे आज लगने की संभावना बढ़ जाती है। फिर भी इनका काफी नुकसान हो गया।यह दुखद घटना है अगर समय रहते आग बुझ जाती तो शायद एक बेजुबान जानवर बच जाता और यह घटना न होती
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर की रिपोर्ट
In