बडौरा/सलमतापुर,(गाज़ीपुर) जनपद में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में बड़े धूमधाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पिछले दो सालों से बंद चल रहा था। क्योंकि लॉकडाउन इसका मुख्य कारण था। आपको बताते चलें कि यह स्कूल जिले में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह स्कूल कासिमाबाद तहसील से मऊ रोड़ पर लगभग 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाती है। तथा बच्चों के नैतिक और मानसिक विकास पर भी ज्यादा बल दिया जाता है। इस स्कूल के वार्षिकोत्सव के समय यूकेजी से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया और अपने हुनर को दिखाया । बच्चों ने इस अवसर पर योग, आर्मी डांस, होली एवम् ईद मिलन कार्यक्रम नेपाली डांस, कश्मीरी डांस, इत्यादि प्रस्तुत किया। इस प्रोग्राम में बच्चों के अंदर हुनर को देख करके उनके माता-पिता बहुत प्रसन्न हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमवीर सिंह आईपीएस अधिकारी गाज़ीपुर, विशिष्ठ अतिथि सीओ कासिमाबाद उपस्थित रहे। तथा स्कूल के प्रबंधक मनोज सिंह बच्चों एवम् उनके माता पिता से अपील किया कि, आप लोग अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाइए और निशाने की ओर दौड़ लगाइए। ताकि आप अपना नाम और देश का नाम रोशन कर सके। तथा साथ-साथ स्कूल और अध्यापक गणों का भी नाम रोशन हो सके । यदि बच्चे लोग सफल होते हैं, तो स्कूल का भी नाम रोशन होगा माता-पिता का भी नाम रोशन होगा और उनके गांव का भी नाम रोशन होगा।
गौतम कुमार
के मास न्यूज, कासिमाबाद तहसील संवाददाता