सेंट्रल बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया फैसला

0
25

गाजीपुर। जनपद के सेंट्रल बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर, सदर तहसील, तहसीलदार ध्रुवेश सिंह ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के लिए ले मैन शब्द का प्रयोग किया। जिससे बार एसोसिएशन के सभी सदस्य नाराज हैं। कलेक्टर बार एसोसिएशन गाजीपुर ने आपात बैठक बुलाई और उसमें यह प्रस्ताव पारित किया की 3.7.2024 को कलेक्टर बार एसोसिएशन गाजीपुर के समस्त सम्मानित सदस्यों द्वारा न्यायिक कार्य नहीं किया जायेगा, सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, उक्त प्रस्ताव की प्रतिलिपि सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर व सेंट्रल बार एसोसिएशन गाजीपुर को भी प्रेषित कराई जाए तथा दिनांक 3.7.2024 को समस्त राजस्व, चकबंदी न्यायालय में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार चतुर्वेदी व संचालन महासचिव रामअवध राम ने किया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × five =