भंडारा/केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन कार्ड वितरण व सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

0
197

भंडारा/केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली द्वारा महाराष्ट्र के भंडारा ज़िला कार्यालय पर अनिरुध गुलाब भोयर (महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष) ने कार्ड वितरण व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष-एडोकेट अमरदीप चवरे(नागपुर)डॉ. कापिल राऊत(नागपुर )डॉ. नरेन घरडे, मनोज चवरे (विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष) मिलिंद रामटेके(ज़िला अध्यक्ष-भंडारा)कृष्णा सागोडे (ज़िला उपाध्यक्ष-भंडारा) जितेंद्र रंगारी (ज़िला कार्याध्यक्ष भंडारा)संदिप कानेकर,रविंद्र राऊत,गिरधारी जनवंधु,लक्ष्मीकान्त लिमजे अमरकंठ समरीत,सौरभ रामटेके,सुरज शेंडे,अमोल थुलकर,डॉ. अर्पन कुमार,राजू खंगार,मिथुन कठव,तुषार मोतमाँगे,पंकज,प्रमोद वैध, आशीष भोंदे और समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे और सभी लोगों यह संकल्प लिया की समाज को संविधान और उनके हक़ अधिकार के प्रति जागरूक करेंगे।

In