रिपोर्टर सिद्धेश्वर शर्मा
लोकेशन आजमगढ़ यूपी
आजमगढ़: शिक्षा के क्षेत्र में तीन दशकों से प्रतिष्ठित सेंट्रल पब्लिक एकेडमी (सीपीए) समूह ने आज शहीदवारा में रेनॉल्ट एजेंसी के समीप अपने नव-निर्मित और भविष्योन्मुखी सुविधाओं से युक्त परिसर का भव्य लोकार्पण किया। वर्ष 2014 से शहीदवारा बाजार में सफलतापूर्वक संचालित यह संस्थान अब एक विस्तृत और आधुनिक शैक्षिक केंद्र बन गया है।उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री संजय निषाद ने मुख्य अतिथि के रूप में नए भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने सीपीए के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रयासों की सराहना की।सीपीए समूह के चेयरमैन डॉ. अभिमन्यु कुमार दुबे और ग्रुप हेड श्री कौस्तुभ प्रकाश ने नए परिसर की आधुनिक सुविधाओं – स्मार्ट क्लासरूम, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और खेल मैदान – के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।लोकार्पण समारोह “प्रारंभ 2.0” में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।