जलसये दस्तारबंदी का हुआ आयोजन

0
82

जलालपुर / अंबेडकरनगर. कस्बा जलालपुर स्थित मदरसा दारुल उलूम निदाये हक के 35 छात्रों को फैजान ग्राउंड मोहल्ला काजीपुरा में आलिम हाफिज व कारी की उपाधि प्रदान की गई दस्तारबंदी कार्यक्रम का शुरुआत तिलवाते कलाम पाक से कारी जसीमुद्दीन ने की कार्यक्रम का संचालन मशहूर संचालक अकरम जलालपुरी ने किया कार्यक्रम में शायरे इस्लाम शमशुल हुदा ने नाते रसूल पढ़ कर खूब वाहवाही लूटी इस कार्यक्रम को अखिल भारतीय वक्ता मौलाना सैयद आमिर मासूदी बांदा ने भी ख़िताब किया इस अवसर पर मैनेजर हाजी मुकद्दसीन,ना एब मैनेजर हाजी नसीम अख्तर,सेक्रेटरी मास्टर अनीश प्रिंसिपल मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी,मास्टर नफीस,मास्टर सादिक खान मास्टर मसूद, अब्दुल गफूर सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा!

In