सुल्तानपुर/अखंड नगर थाना अंतर्गत देव नगर मार्केट से पहले रामपुर मोड़ के पास शाम लगभग 6:30 बजे अखंड नगर की तरफ से भूसा लदी ओवरलोड पिकअप (UP62 A9312)आ रही थी। अखंड नगर की तरफ से ही एक मोटरसाइकिल(UP50 BL 2330) आ रही थी जिसपर 2 व्यक्ति सवार थे अधिक कोहरे होने के कारण सामने न दिख पाने की वजह से टक्कर हो गई जिसके कारण मोटरसाइकिल अचानक पिकअप के अंदर चली गई। पिकअप बाइक और व्यक्ति को घसीटते हुए जब तक रुकती जबतक बाइक सवार दोनों व्यक्ति की दब कर मौके पर मौत हो चुकी थी। मरने वाले दोनो वक्ति ग्रामसभा कोपा शाहगंज जिला जौनपुर के रहने वाले है।जिनका नाम मुकेश पिता का नाम कलई उम्र लगभग48 वर्ष दूसरा नाम छोटेलाल पिता का नाम रामबरन उम्र लगभग 50 वर्ष है। घटना स्थल पर पहुंचे 112 नबर पुलिस, तथा थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह अपने टीम के साथ पहुंचकर पिकअप को अपने कब्जे में लेकर लाश को एंबुलेंस द्वारा थाने ले गए खबर लिखे जाने तक परिवार के लोग थाना अखंड नगर पहुंच चुके थे आगे की प्रक्रिया पुलिस प्रशासन करने में जुटी ।
के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर