चेयरमैन प्रतिनिधि क़मर हयात ने बुनकरों की फ्लैट रेट मामले की समस्या को लेकर किया प्रेस कांफ्रेंस

0
214

अम्बेडकर नगर/जलालपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि क़मर हयात ने बुनकरों की समस्या को लेकर पिछले हफ्ते अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी व उर्दू एकेडमी के चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा से मुलाकात करके बुनकरों की बिजली बिल सम्बन्धित समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए बुनकरों की समस्या पर चर्चा किया जिस पर मंत्री ने सभी लोगों को विश्वास दिलाया मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए पूरे प्रकरण को जल्दी ही बुनकर हित में फैसला लिया जायेगा बुनकरों की समस्याओं को निजात दिलाने के लिए अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता किया जिसमें पत्रकारों के समक्ष सभी मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि बुनकरों फ्लेट रेट पर सब्सिडी की सीमा 5 के वी से बढ़ा कर 10 के वी करने का विचार कर रही हैं इसके बजाय फ़्लेट रेट योजना हॉर्स पॉवर के आधार पर भी उसको प्रति लूम की दर से लागू किया जाय। पूर्व की योजना में 0. 5 हार्स पॉवर के लूम पर 77 रुपया एवं 1.0 हार्स पॉवर पर 154 रुपये निर्धारित है को संशोधित कर 60 इंच से नीचे 250 रुपये प्रति लूम एवं 60 इंच से ऊपर 500 रुपये प्रति लूम कर दिया जाय।इससे प्रति लूम एवं प्रति मशीन योजना से हर महीने विद्युत विभाग को राजस्व की वसूली भी होगी औऱ साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश भी लगेगा। मीडिया के माध्यम से सरकार का ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया गया। इस दौरान मोहम्मद अहमद अंसारी, हाजी क़मर साहब, प्रसपा के प्रदेश सचिव यासिर हयात, नगर अध्यक्ष यासिर अराफात, फ़ैज़ मोहम्मद साहब आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इसरार अहमद के साथ खलीक अहमद की रिपोर्ट

In