बाबा के बुल्डोजर को चुनौती देकर चोरों ने उड़ाए प्राथमिक विद्यालय में रखा सामान

0
541

भियांव अंबेडकरनगर- योगी सरकार गुंडे माफिया के लिए कितना भी सख्त हो लेकिन चोरों के हौसले अभी भी बुलंद है। और हो क्यों न जब सरकारी महकमा उसपर कार्यवाही न करे। इसीलिए 2020 से चोरों ने अपना हाथ बार बार साफ कर रहा है। ऐसा मामला भियांव ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लखमीपुर का हैं चोरों ने 4 अप्रैल 2022 को रात्रि में विद्यालय का ताला तोड़ कर टाइल्स लगाने का सामान उठा ले गए। जिसकी तहरीर प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार तथा ग्राम प्रधान सतीश रंजन ने जैतपुर थाने में दिया है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि पिछली बार भी 2020 में भी चोरी हुई थी जिसमे पंखे से लेकर कई समान चोरों ने उठा ले गए थे। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। कोई कार्यवाही नही होने से चोरों के हौसले बुलंद है। प्रधानाध्यापक ने इस पर अंकुश लगाने और फिर पुनरावृत्ति न हो और चोरों को पकड़ कर उस पर कड़ी कार्यवाही हो इसके लिए पुलिस प्रशासन से मांग किए हैं।

In