अराजक तत्वों ने तोड़ी भकुरा अंबेडकर पार्क की बाउंड्री

0
18

 

जौनपुर– सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क की बाउंड्री वॉल को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। घटना बीते बृहस्पतिवार की है, लेकिन इसकी जानकारी शनिवार को ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान को दी गई। इसके बाद ग्राम प्रधान ने सरायख्वाजा थाने में लिखित तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भकुरा गांव के समीप नहर के पास करीब 10 वर्ष पूर्व डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसके चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि अराजक तत्वों ने जानबूझकर बाउंड्री को क्षतिग्रस्त किया। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है, और लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

ग्राम प्रधान की शिकायत पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। भूमि की पैमाइश के लिए लेखपाल को निर्देशित किया गया है। दोषियों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × two =