अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता Dr.अम्बेडकर जी की प्रतिमा को उखाड़ कुएं में फेंका,मौक़े पर पहुँची पुलिस प्रशासन

0
170

आजमगढ़/गंभीरपुर थाना क्षेत्र ग्राम सेखवलिया गांव के बाहर ग्राउंड में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। बीती रात कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा मूर्ति को उखाड़ कर बगल में कुआं था उसमें फेंक दिए सुबह भोर में कुछ ग्रामीण संविधान निर्माता की  प्रतिमा स्थल पर पहुंचे देखें डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा जहां पर स्थापित थी वहां से गायब हो गई थी इसकी सूचना गंभीरपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य को दिए सूचना पाते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण इधर-उधर ढूंढने लगे किसी की नजर बगल के कुएं में पड़ी तो देखें कि अंबेडकर जी की प्रतिमा को कुएं में फेंक कर कचरे से ढक दिया है कुछ ग्रामीण सीढ़ी के सहारे कुआ में उतर  कर अम्बेडकर जी की प्रतिमा को बाहर निकाले ग्रामीण प्रशासन से यही मांग कर रहे थे। कि नई Dr.अम्बेडकर जी की प्रतिमा को लगाया जाए ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। थाना अध्यक्ष की सूझबूझ से दंगा फसाद होने से रोकने में कामयाब रहे थानाध्यक्ष पूरे ग्रामीणों से बात किए कि आप लोग जिस बात से असंतुष्ट हैं आप लोगों को न्याय मिलेगा ग्रामीणों का कहना था कि बाबा जी की मूर्ति को नई स्थापित किया जाए तभी हम लोग संतुष्ट होंगे थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि आप लोग धैर्य रखिए नई मूर्ति स्थापित करा कर हम लोग यहां से जाएंगे प्रशासन द्वारा नई मूर्ति के लिए रानी की सराय के लिए रवाना हुए  खबर लिखे जाने तक ग्रामीण प्रधान कुछ पुलिस मूर्ति लेने के लिए रानी की सराय को रवाना हो गए स्थित शांतिपूर्वक बनी हुई है तथा यहां दूर-दूर तक चर्चाएं चल रही है और ग्रामीणों में काफी आक्रोश भावना भरी हुई।

In