पान की दुकानों पर चरस तो गली मोहल्लों में बिक रहा है गांजा कोतवाली के पास खुलेआम बिक रहा है चरस व गांजा

0
51

 

केराकत (जौनपुर)

कोतवाली क्षेत्र के सरायबीरू, नरहन, नालापार, शेखजादा, सरकी, सुरतपुर, मुफ्तीगंज, थानागद्दी, चंदवक, नई बाजार, गौराबादशाहपुर, जलालपुर और देवकली में गांजे का कारोबार जोरों पर चल रहा है। इससे ज्यादातर युवक नशे के आदी हो रहे हैं। कस्बे के लोगों ने पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

केराकत कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर पुलिस की मिलीभगत से गांजे का कारोबार फैल रहा है। कारोबार चलने से कस्बे के युवक इसका शिकार हो रहे हैं। इन युवाओं को देख ऐसा लगता है कि जैसे जगह जगह सफेद धुंआ उड़ाने का कम्पटीशन चल रहा है‌, पुलिस सब कुछ जानते हुए केवल इन गांजे विक्रेताओं से वसूली मे‌ व्यस्त में है। नगरवासियों की माने तो पुलिस के शह पर ही यह धंधा नगर में हाथ पांव तेजी से फैला रहा है।‌‌ कई पान की दुकानों पर खुलेआम चरस भी बिक रहा है जो पान में‌ मिलाकर बड़े धड़ल्ले से बेच रहे है। क्षेत्रीय लोगों को एक ही चिंता सता रही है कि यदि इसी तरह पुलिस की छूट से यह व्यवसाय चलता रहा तो आने वाले समय में तमाम लोग उसकी चपेट में आ जाएंगे। क्योंकि यह नशा सबसे कम पैसे में है और आसानी के साथ उपलब्ध हो जाता है। नाम न छापने की शर्त पर एक नशेड़ी के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा घर में चोरी करने लगा। यदि इसे नशा न मिले तो वह उत्तेजित हो जाता है और घर में मारपीट पर आमादा हो जाता है। कस्बे के प्रबुद्ध जनों ने पुलिस अधीक्षक से गांजे की खुलेआम हो रही बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है। इस सम्बंद में पूछे जाने पर सीओ गौरव शर्मा ने कहा मामल प्रकाश में आया तो संबंधित के खिला कठोर से कठोर कार्यवाही होगी और अभियान चलाकर चरस व गांजे के विक्री करने वालो को जेल भेजा जाएगा ।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In