आग लगाने का लगाया गया आरोप

0
38

राहुल नगर/ अखंड नगर सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाराबासू पुर में ग्राम समाज की जमीन पर बनाए गए श्रीनाथ लीलावती व विनीता के छप्पर के मड़हे में शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात को आग लगा दी। लीलावती आदि गांव के ही एक व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया है ।शनिवार को नायब तहसीलदार दुर्गेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर भूमि पर पट्टा पाए आरोपी की जमीन की पैमाइश किया।

वीके अग्निहोत्री के मास न्यूज़ अखंड नगर राहुल नगर

In