गाजीपुर। 21अगस्त, 2024 को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई। जिसमें किसानों द्वारा कृषि संबंधित समस्यो जैसे सिंचाई, बिजली, बीज व्यवस्था, उर्वरक व्यवस्था, उद्यान से संबंधित अपनी शिकायतों से अवगत कराया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। किसान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई अधिशासी अभियंता नलकूप आदि लोगों उपस्थित रहे। गोष्ठी में उन्होने बारी-बारी से पिछली बैठक के दौरान प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता से जानकारी ली। विद्युत बिल से सम्बन्धित शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सहित सम्मानित किसान बन्धु उपस्थित रहे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर