प्रधान पति चंद्रदेव सिंह व सचिव चंदन सरोज दिखे एक्शन में

0
18

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम सभा कटाई में हुई खुली बैठक इस बैठक में सचिव चंदन सरोज व प्रधान पति चंद्रदेव सिंह सभी लोगों का 120 से भी अधिक आवेदन जमा किया गया चंद्रदेव सिंह का कहना है कोई भी पात्र व्यक्ति छुटना नहीं चाहिए जो आवास से वंचित है उन सबको आवास मिलना चाहिए क्योंकि ग्राम सभा कटाई में हाल ही में एक महिला कच्ची दीवार गिरने से दबी और ऐसी घटना दोबारा ना हो यही उनकी सोच है रोड पर जमा मिट्टी से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था जिससे प्रधान पति चंद्रदेव सिंह द्वारा 7 सफाई कर्मियों को लगा करके रोड की सारी मिट्टी हटाई गई किसी भी व्यक्ति को आने जाने में कोई समस्या या परेशानी ना हो प्रधान पति चंद्रदेव सिंह का कहना है स्वच्छता अभियान को देखते हुए हर व्यक्ति को यह ध्यान रखना चाहिए कि उसके द्वार के सामने कूड़ा करकट व मिट्टी जैसा कोई भी कचरा ना इकट्ठा हो यदि कचरा आप लोग करेंगे तो आने वाले समय में मच्छर के माध्यम से अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना आप लोगों को करना पड़ेगा एक कदम हम चल रहे हैं दो कदम आप भी साथ चले तभी एक सुंदर व स्वच्छ गांव का निर्माण होगा

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − three =