मुख्य चिकित्साधिकारी का कडा़ रुख पंजीकृत नर्सिंगहोम, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी व क्लीनिक से आदमी के जीवन का, संचालकों के विरूद्ध ठोस कार्यवाई

0
16

दोस्त पुर/
सुल्तानपुर जिले में आम लोगों की जिंदगी के साथ खेल करने वाले फर्जीनर्सिंगहोम,पैथोलॉजी,अल्ट्रासाउंड व क्लीनिक खोलकर बैठे संचालकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सक्षम अधिकारियों की टीम को निर्देशित किया गया ।उक्त बाते मुख्य चिकित्साधिकारी डां.ओम प्रकाश चौधरी ने कहा है,उन्होनें कहाकि की शहरी व ग्रामीण अंचलों में उप मुख्य चिकित्साधिकारियों की जांच टीम बनाई गई है, और उन्हें गैर पंजीकृत नर्सिंगहोम, पैथोलॉजी, क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्यवाई के लिए निर्देश दिए गए है,सीएमओ डां.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन जनपद के विभिन्न तहसील व विकास खंड क्षेत्र में जाकर जांच-पड़ताल कर रही है,साथ ही ऐसे सेंटरों को सीज और एफआईआर भी की कार्यवाई भी कर रही है,डां.चौधरी ने बताया की अबतक हमारी टीम ने की नर्सिंगहोम, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्यवाई करते हुए उन्हें सीज किया है,उन्होनें कहाकि शासन ने जिस मानक पर संचालन का अधिकार दिया है,उससे तनिक मात्र भी विभाग मनमानी करने नही देगा,सीएमओ डां.ओम प्रकाश चौधरी ने कहाकि प्रदेश सरकार ने जनपद वासियों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए सैकड़ो की संख्या में पीएचसी,सीएचसी खोलकर विशेषज्ञ डाक्टरों व प्रशिक्षित स्टाफ की नियुक्ति कर रखी है,24घंटे मरीज़ों के उपचार के लिए सेवाएं दी जा रही है,आवश्यकता पड़ने पर इसका लाभ उठाए, किसी प्रकार की लापरवाही या असुविधा हो तो मुझे बताए,मरीज़ों की शिकायत गंभीरता से लेकर उसपर कार्यवाई की जाएगी।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 4 =