मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 85 जोड़ो का रीति रिवाज के साथ हुआ शादी समारोह का आयोजन

0
16

 

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय तहसील के अंतर्गत बल्दीराय ब्लॉक परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत 83 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार व मांगलिक गीतों के बीच पावन परिणय सूत्र में बंधे और वही, 2 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कुबूल कर शादी किया। जिसमें सभी 85 जोड़ो की शादियां संपन्न हुई। बल्दीराय ब्लॉक परिसर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आम आदमी की सरकार है। इसीलिए इस सरकार में आम आदमी के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। महिलाओं व लड़कियों के कल्याण के लिए इन योजनाओं का संचालन हो रहा है। इस योजना से गरीब परिवार की बेटियों को अधिक लाभ मिल रहा है।भाजपा मंडल अध्यक्ष राजधर शुक्ला ने सरकार की इस योजना की सराहना की। इस दौरान तहसीलदार घनश्याम भारतीय,समाज कल्याण अमित सिंह,बीडीओ सत्यनारायण सिंह,एडीओ समाज कल्याण अभिषेक गिरि, भाजपा नेता दिलीप सिंह, एडीओ पंचायत दयावंत सिंह, वरिष्ठ लेखाकार सत्यनारायण गौतम, प्रधान मोहम्मद सम्मू,श्याम प्रीत, डॉ सूरज वैश्य, प्रधान प्रतिनिधि अमन सोनी, सचिव अरविंद सिंह, सचिव रवि कुमार राणा, दीप्ति यादव, घनश्याम यादव, राहुल यादव, प्रिंस सिंह, रोहित चन्द्रा आदि लोगो की उपस्थिति में यह विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × 5 =