वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय मे चीफ वार्डन टीम ने किया एंबुलेंस व छात्रावासों का निरीक्षण

0
9

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चीफ वार्डन प्रो. सौरभ पाल ने अपनी वार्डन टीम के साथ महिला छात्रावासों और एंबुलेंस सेवाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस कर्मियों, वार्ड बॉय और चिकित्सा कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। चीफ वार्डन ने एंबुलेंस में उपलब्ध ऑटोमेटिक स्ट्रेचर, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन सिलेंडर, अग्निशमन यंत्र, कंसंट्रेटर, नेबुलाइज़र और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। एंबुलेंस टेक्नीशियन मुकेश कुमार और विश्वविद्यालय के फिजिशियन डॉ. पुनीत सिंह से व्यवस्थाओं की जानकारी ली, जिसमें सभी सुविधाएं दुरुस्त पाई गईं। जांच के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर में 3 किलो ऑक्सीजन मौजूद पाया गया।

इसके अलावा, एंबुलेंस के लिए तीन ड्राइवरों की नियुक्ति की गई, जिसमें से सुरेंद्र कुमार मौके पर मौजूद रहे। एंबुलेंस कर्मियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।

इसके बाद चीफ वार्डन टीम ने द्रोपती और मीराबाई छात्रावासों का निरीक्षण किया। छात्राओं से बातचीत कर खान-पान, बिजली-पानी की सुविधाओं और सफाई व्यवस्था की जांच की, जो संतोषजनक पाई गई। कर्मचारियों को साफ-सफाई बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान वार्डन डॉ. मुनेंद्र कुमार सिंह और डॉ. सुनील यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − two =